Saturday, November 20, 2010

RRIN MUKTI HETU PRAYOG

मंगलवार के दिन लाल चोकी पर लाल वस्त्र बांधकर मसूर की दाल पर ताम्बे का लोटा स्थापित करें, ॐ अंगारकाय नमः मंत्र बोलते हुए लोटे में जल भरें, ॐ कुजाय नमः मंत्र बोलकर कलश पर आम के पत्र रखें, ॐ भुमिपुत्राय नमः कहकर श्री फल रखें, इसके बाद ताम्बे का दीपक प्रज्जवलित कर दीपक का पूजन करें. इसके उपरांत उसी कलश का मंगल के स्वरूप में पूजन करें, प्रसाद के रूप में गुड-चना चढ़ाएं. इसके बाद ताम्बे का मंगल यन्त्र पंचामृत से स्नान कराकर सिंदूर अक्षत लाल पुष्प गुड से पूजन करें १०८ बार मंगल रिन्हर्ता स्तोत्र का पाठ करें, पाठ के उपरांत ७ ब्राम्हणों को मीठे भोजन कराएँ, ऐसा प्रयोग १६ मंगलवार नियमित रूप से करें जिस यन्त्र का पूजन किया है वह यन्त्र वाहन में रखने से वाहन से सम्बंधित सभी बाधाएँ दूर होती हैं ॐ ह्रीं श्रीं क्लीं ऋण हर्त्रे अंगारकाय नमः इस मंत्र प्रतिदिन ७ माला ४१ दिवस तक जाप करने से ऋण की मुक्ति होती है 

No comments:

Post a Comment